Headlines

के सी त्यागी की पुस्तक “ संकट की खेती “ का विमोचन केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन आईटीएम के पूर्व चांसलर रमाशंकर सिंह ने किया

नई दिल्ली । विश्व पुस्तक मेला 2026 के हॉल नं० 5 के थीम सभागार में  रविवार को  वरिष्ठ राजनेता पूर्व सांसद  के सी त्यागी की पुस्तक “ संकट की खेती “ का  विमोचन केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने किया इस अवसर पर चौधरी रणजीत सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा ,आईटीएम युनीवर्सिटी  के पूर्व चांसलर रमाशंकर सिंह भी मौजूद रहे ।

विमोचन कार्यक्रमके मुख्य  अतिथि चौधरी जयंत सिंह , केंद्रीय राज्य मंत्री , तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास , भारत सरकार एवं पौत्र पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से अलंकृत चौ० चरण सिंह थे । कार्यक्रम की  अध्यक्षता चौधरी रणजीत सिंह , विख्यात स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के सुपुत्र और पूर्व मंत्री ने की । कार्यक्रम का  संचालन रमाशंकर सिंह पूर्व मंत्री एवं आईटीएम युनीवर्सिटी के पूर्व चांसलर ने किया ।  रमा शंकर सिंह ने चौ० चरण सिंह जी के विराट व्यक्तित्व के प्रभाव एवं युवा काल से अपने निकट सम्बंधों का जिक्र किया  । वहीं  पुस्तक के लेखक  के सी त्यागी , पूर्व सांसद ने पुस्तक की पृष्ठभूमि और खेती किसानी किसान व गॉंव की तकलीफ़ों पर प्रकाश डाला । युवा नेता अम्बरीश त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया ।