Headlines

वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल के जन्म दिन पर सत्तासीन भाजपा विपक्षी कांग्रेस सहित शहर के पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं

ग्वालियर12 ।प्रदेश के चर्चित कलम के धनी  पत्रकारों  में शुमार वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल ( अमर उजाला समूह एवं सत्तासुधार के स्थानीय संपादक) का  जन्म दिन सोमवार को  उनके कार्यालय पर मनाया गया । जन्म दिन के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के जलसंसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भाजपा शहर अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया महामंत्री विनय जैन राजू पलैया के साथ उनके निवास पर पहुंच कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।साथ ही  कांग्रेस विधायक , प्रदेश प्रवक्ता  सहित शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

पत्रकार साथियों ने शाम को मनाया जन्मदिन

पडाव स्थित  डफरिन सराय कार्यालय पर  शाम को वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने पुष्पहार पहनाकर और  केक काट कर  विनय अग्रवाल  का जन्म दिन मनाया ।इस मौके पर अजय मिश्रा यूएनआई,प्रदीप शास्त्री,शैलेन्द्र शर्मा डिजीटल जोहार देश के सत्येन्द्र जैन ,दीपक दिलेर ,अंकुर जैन सहित साथी मौजूद रहे। विनय अग्रवाल को जन्म दिन की बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा ।