Headlines

भारत विकास परिषद ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

 

ग्वालियर। भारत विकास परिषद सहयोग शाखा द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर “विवेकानंद प्रतिमा (चेतकपुरी) झांसी रोड” पर दिनांक 12 जनवरी प्रातः 10 बजे विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानन्द चौराहा चेतक पुरी ग्वालियर पर श्री सुधीर अग्रवाल क्षेत्रीय महासचिव, श्री अनूप अग्रवाल संयुक्त महासचिव,आनंद कृष्णानी, राजकुमार गर्ग,ओमप्रकाश अग्रवाल, कन्हैयालाल सिंघल, सुभाष अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, रवि गर्ग, अर्चना मिश्रा, प्रांतीय , क्षेत्रियों पदाधिकारियों एवं शाखा सदस्यों के साथ मिलकर मनाया गई सर्वप्रथम मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया! सभी ने स्वामी जी को नमन किया और कहा के स्वामी विवेकानंद हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे उनके जीवन से हमे सीखना चाहिए । अंत में सभी को गजक , तिल्ली के लड्डू, मिठाई आदि वितरित की गई ।क्षेत्रीय आमजन भी शामिल हुए ।शाखा सदस्य मनीष अग्रवाल का सभी ने आभार व्यक्त किया उनके द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रतिमा की पूरी सफाई आदि की व्यवस्था की गई ।।