Headlines

स्पीड पोस्ट की 24 घंटे और 48 घंटे में होगी डिलीवरी,पिछोर में आधुनिक उप-डाकघर का लोकार्पण

नये उप डाकघर की 1करोड़ 11 लाख की लागत से बनेगी बिल्डिंग का शिलान्यास

 

शिवपुरी/ग्वालियर।केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की घोषणा की जिनसे क्रमशः 24 और 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय कार्यक्रम के माध्यम से की गई यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज़ डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने ₹2 लाख की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और ₹1 करोड़ 11 लाख की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बड़ी घोषणाएं की।