कूड़ाराई ₹2.4 करोड़, बसई ₹2.5 करोड़ और टोंगरा में ₹2.34 करोड़ की लागत से बनेंगे 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र
शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करते हुए गोराटीला में ₹5 करोड़ की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन तथा शेरगढ़ में ₹2.85 करोड़ की लागत से बने सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने एक दिन पूर्व, 9 जनवरी को कूड़ाराई में ₹2.4 करोड़, बसई में ₹2.5 करोड़ और टोंगरा में ₹2.34 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास भी किया।
आदिवासी क्षेत्र के विकास का सशक्त उदाहरण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि गोराटीला का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, चारों ओर जंगल हैं और यह इलाका वर्षों से विकास की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में आते रहे हैं और समय के साथ यहां आए बदलाव इस बात का प्रमाण हैं कि विकास जब ईमानदारी से होता है, तो जमीन पर दिखता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गोराटीला में न पानी की टंकी थी, न बिजली और न ही सड़क। आज हालात यह हैं कि पाड़ोरा से गोराटीला का सफर, जो पहले ढाई घंटे का होता था, अब मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाता है। 14 किलोमीटर की बनी सड़क इतनी सुदृढ़ है कि किसान का ट्रैक्टर चले तो एक दाना भी न गिरे। ऐसी सड़कें आज शहरों में भी दुर्लभ हैं।
बिजली बनेगी विकास की धड़कन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ₹5 करोड़ की लागत से बना गोराटीला सब स्टेशन 18 किलोमीटर लंबी लाइन से जुड़ा है और इससे केवल गोराटीला ही नहीं, बल्कि आसपास के 8 गांव सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जब यह सब स्टेशन धड़कता है, तो बिजली रक्त की तरह पूरे क्षेत्र में प्रवाहित होगी और विकास को गति देगी।
तेज प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने खेल के मैदान से अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने बताया कि मात्र 40 मिनट के भीतर अतिक्रमण हटाकर मैदान को मुक्त कराया गया, जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर की प्रशंसा करते हुए जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

