पारा 6.4 आते ही हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक की मरीजों की संख्या 300 पार जमीन पर हो रहा उपचार
ग्वालियर । नये साल के पहले सप्ताह में पारा 10 डिग्री से रात का पारा गिर कर 5 डिग्री तक पहुंच गया है । इसका सीधा अस आम आदमी के स्वास्थ्य पर पड़ा है। कड़ाके की ठंड से अंचल में हार्ट अटेक और ब्रेन स्ट्रोक से18 लोगों की मौत हो चुकी है इसमें 35 और 39 साल के युवक भी शामिल है ।
जेएएच में जनवरी में हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक से पीडित पहुंचने वाले मरीजों की संख्या का 400 तक पहुंच गई है। मरीजों की बढती संख्या से जहां एक ओर पलंगों की कमी हो गई है। वहीं मरीजों को इलाज मिलने में देऱी होने से मौतो का आंकडा लगातार बढ रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक तेज ठंड में नसें सिकुड़ने और खून गाढ़ा होने से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। कई बार मरीज इलाज मिलने से पहले ही दम तोड़ देता है।
जोहार देश की पड़ताल में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक के 18 मामले सामने आये हैं।
1 जनवरी -राधे लाल(35 )गौतम दास (42)
2 जनवरी -सोने राम ओझा (55)
3 जनवरी-हीराबाई(59),कस्तूरी देवी(55),नारायण दास (50),देवी सिंह(65)
5जनवरी-आशुतोष(39) सरयू देवी(62)
6 जनवरी-शकुंतला( 49), तहसीलदार सिंह(44),गोटीराम((50),कमला देवी(52),सुरेन्द्र आदिवासी(55)
7 जनवरी-प्रकाश ओझा(47), दाताराम(48) मोहन लाल(66)
8 जनवरी-सावित्री देवाृी(59)

