संयुक्त प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के निदेशालय विस्तार सेवाएं द्वारा विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, गुजरात के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का समापन शनिवार को किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वैज्ञानिकों की संप्रेषण क्षमता को सशक्त बनाने तथा उनके शोध और नवाचारों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए कुलपति डॉ अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करना है तो उसके लिए संयुक्त प्रयास किये जाने चाहिए तो लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है । यदि आपको जीवन मे आगे बढ़ना है तो बोलचाल सौम्य होनी चाहिए और टीम बिल्डिंग का कौशल होना चाहिए । क्योंकि एक व्यक्ति के प्रयास और एक समूह के प्रयास में जमीन आसमान का अंतर होता है । किसी कार्य का ज्ञान होना ही सबकुछ नही है जरूरी है उस ज्ञान के साथ सबको साथ लेकर चलना और एक दूसरे को आगे बढ़ाना ,तभी आप अपने संस्थान और देश को आगे बढ़ा सकेंगे। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो आपने सीखा है उसका लाभ विश्वविद्यालय को आने वाले समय मे मिलेगा।
प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों को लेखन,संचार, संवाद, लीडर एवं संयुक्त प्रकार संबधी पद्धति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इसमें विषय चयन, उद्देश्य की स्पष्टता, भाषा की सरलता, तथ्यों एवं तकनीकों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
समापन सत्र में डॉ केपी त्रिपाठी ,प्रधान वैज्ञानिक
आईसीएआर कृषि शिक्षा विभाग, नई दिल्ली एवं निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ वाय पी सिंह मौजूद रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विस्तार शिक्षा संस्थान, आनंद (गुजरात) से कोर्स डायरेक्टर डॉ. निधि ठाकुर, एसोसियेट कोर्स डायरेक्टर डॉ. अल्पेष जतापरा व डॉ. नीता कलसारीया द्वारा सत्रों का संचालन किया गया। प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के लिए समूह चर्चा, लेखन अभ्यास एवं फीडबैक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर कुलपति डॉ अरविंद कुमार शुक्ल एवं निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. वाई. पी. सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. अखिलेश सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

