हिंदी, हिन्दू, हिंदुस्तान का हिन्दू महासभा ने संकल्प विश्व हिन्दी दिवस पर लिया,
11 जनवरी को झोपड़पट्टी वालों को चावल, दाल, नमक, मूंगफली तिल्ली गुड, के पैकेट का वितरण होगा,
ग्वालियर 10 ।अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारीयों ने विश्व हिन्दी दिवस हिंदू महासभा भवन दौलतगंज में जिला मंत्री आनंद माहौर की अध्यक्षता में मनाया । सर्व प्रथम भारत माता,वीर सावरकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि वीर सावरकर जी का मूल मंत्र हिंदी, हिंदू ,हिंदुस्तान आजादी से पहले आन्दोलन चलाया जो आज तक देश के साथ विश्व में अपना स्थान ले सकी। सभी को वीर सावरकर प्रतिमा के समक्ष हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया।केंद्र सरकार को हिन्दी को ओर प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। युवाओं को हिन्दी, शस्त्र, शास्त्र,वेद पाठ के लिए शिविर लगाकर व्यायाम शाला का संकल्प दिलाया। अध्यक्षीय आसन्न से जिला मंत्री आनंद माहौर ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हैं लगातार हिंदू विरोधी एवं जन विरोधी कार्यों में लिप्त हैं। हिंदू समाज को तोड़ने का काम जातिवाद के नाम पर कर रहे हैं भोपाल के नगर निगम कत्ल खाने में खुलेआम गायों को काटा जा रहा है। अवैध मांस की दुकानों को बंद करें,वीर सावरकर सरोवर एवं सड़कों की दुर्दशा सुधारने,ग्वालियर में गाओं को मारा जा रहा है । राजगढ़ में 16 गायों को गड्ढे में डालकर कुत्तों से नोचवाया गया। 8 जून को भितरवार में धर्मांतरण खुलेआम किया गया हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। आई ए एस संतोष वर्मा को संरक्षण देकर बेटियों को खुलेआम लज्जित किया है।इंदौर के अंदर गंदे पानी सप्लाई होते 20 लोगों की अकाल मृत्यु हुई है। धर्म सरोवर नहीं होने से भगवान की प्रतिमा विसर्जन अपमानित होना,सभी तरफ भारतीय जनता पार्टी का हिंदू विरोधी चेहरा हो उजागर हुआ है। मुख्य मंत्री भ्रष्टाचार , एवं झूठे शासकीय आंकड़ों को प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम हो गये है। वोटों की खातिर 5 लाख 64 हजार करोड़ रुपए के कर्ज़ से प्रदेश वासियों को बचाने, धर्म सरोवर का हर जिले में निर्माण हो,इन सबको लेकर हिंदू महासभा 12 जनवरी को दोपहर 3 00 बजे,कलेक्ट्रेट पर मोहन सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन देगी । दोपहर 2 30 बजे सभी हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज लश्कर पर एकत्रित होंगे। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त पांडे , डॉ मुन्नालाल शर्मा,रोहित जाटव, आनंद माहोर, धर्मेंद्र बरेलिया , जतिन जाटव , देवेन्द्र कुमार पाठक,आशीष चौहान वाल्मिक, योगेंद्र दीक्षित,शिव चित्तवन,अंकित गुप्ता, कुणाल पवार, आदि उपस्थित थे। 11 जनवरी को हिंदू महासभा द्वारा सागर ताल पर झोपड़ पट्टी में निवास करने वालों को चावल, दाल,नमक, तिल्ली गुड , मूंगफली,का वितरण संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्म दत्त पाण्डेय शास्त्री, डॉ मुन्नालाल शर्मा, राजू पंडित,श्याम श्रीवास्तव,आनंद माहौर, हेमराज जाटव, राहुल गुप्ता,रोहित जाटव, योगेंद्र दीक्षित,जतिन जाटव द्वारा वितरण किया जायेगा जिससे मकर संक्रांति पर्व गरीब भी मना सकें। संचालन रोहित जाटव ने किया। आभार डॉ मुन्नालाल शर्मा ने माना।

