ग्वालियर में रात 10 बजे पड़ी बूंदे उत्तर भारत में बर्फवारी से बढ़ेगी ठंडक,अंचल के सभी जिलों में बारिश के आसार

ग्वालिय। ग्वालियर चंबल अंचल में मानसून जाते-जाते झटका दे रहा है । सोमवार ग्वालियर शहर  में रात 10 बजकर  20  मिनिट में कहीं कहीं  छूट पुट बुंदे गिरी । यहीं नहीं  केदार नाथ लाहोल स्पीति कश्मीर के कई हिस्से बर्फवारी से अंचल में रात के मौसम  में ठंड़क बढ़ने के संकेत हैं।

मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।रविवार को प्रदेश के जिलों में  मे बारिश हुई थी।  आपको बता दें की मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार ग्वालियर चंबलअंचल के ग्वालियर भिंड मुरैना शिवपुरी गुना और शिवपुरी जिलों में भारी बारिश का अनुमान  है वहीं मालवा के सीहोर राजगढ़ उज्जैन देवास शाजापुर में भी बारिश की संभावना जताई है अगर प्रदेश के राजधानी सहित प्रदेश  के अन्य  जिलों की बात करें तो  विदिशा,रायसेन, नर्मदा पुरम, बैतूल ,हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन .बड़वानी आलीराजपुर ,झाबुआ ,धार इंदौर ,रतलाम ,आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, दतिया, सिंगरौली ,सीधी ,रीवा, मऊगंज, सतना ,अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी कटनी ,जबलपुर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी ,मंडला, बालाघाट ,पन्ना ,दमोह, सागर ,छतरपुर ,टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर  और पांढुर्णा में हल्की बारिश के साथ गरजचमक  का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन हल्की बारिश हल्की से भारी बारिश कराएगा लोकल सिस्टम अगले तीन दिन  यानी 72 घंटे सक्रिय रह सकता है ।जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में दो से तीन घंटे की तेज बारिश देखने को मिल सकती है इसके अलावा मौसम विभाग मौसम साफ रहने की बात भी कही है रविवार को भोपाल गुना बैतूल नर्मदा पुरम पचमढ़ी शिवपुरी शिवपुरी शाजापुर बालाघाट सीहोर छिंदवाड़ा दमोह सतना शिवनी शिवापुर और सिवनी जिला में भारी बारिश हुई थी मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार यह आंकड़े 7 अक्टूबर सुबह 8:30 तक के लिए है।