कोलकाता । कांग्रेस के एक बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी के बगावती तेवरों के बाद मौसम नूर का कांग्रेस में वापस आना बंगाल में कांग्रेस के लिये राहत की खबर लेकर आया है । मौसम नूर 2009 में कांग्रेस के टिकिट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुई। 2014 के लोकसभा चुनाव जब देश भर नरेन्द्र मोदी कीआंधी चल रही थी, ममता बनर्जी बंगाल की एक छत्र नेता बन चुकी थी । ऐसे वक्त में मौसम नूर मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकिट पर सांसद निर्वाचित हुई । कांग्रेस 2014 के लोक सभा चुनाव में महज 44 सीटों पर सिमट गई थी । मौसम नूर कांग्रेस के बड़े नेता गनी खान चौधरी 1957 से 1977 तक पांच बार कांग्रेस के टिकिट पर विधायक रहे 1980 में 7 वी लोकसभा के लिये पहली बार मालदा लोकसभा सीट से सांसद चुने गये। वे 2004 तक लोक सभा सांसद रहे 1982-82 इंदिरा गांधी कीसरकार में रेल मंत्री रहे। राजीव गांधी की सरकार में भी केबीनेट मंत्री बनाये गये। के परिवार से आती हैं।
आपको बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं । मौसम नूर वर्तमान में टीेएमसी से राज्यसभा से सांसद हैं। वह इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कांग्रेस में आ रही हैं। हालांकि टीएमसी द्वारा दी गई उनकी राज्यसभा अभी अप्रैल में खत्म हो रही है। लेकिन इस तरह की घोषणाएं राजनीति में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देती हैं।

