Headlines

क्षितिज सिंघल इंदौर के नये नगरनिगम आयुक्त देर रात संभाला कार्यभार

भोपाल/इंदौर।देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पीने के गंदे पानी की सप्लाई के कारण चर्चा में है। इससे अभी तक 16 मौतें हो चुकी है और डेढ़ सौ से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती है। लोगों की जान लेने वाली कारगुजारी इंदौर नगर निगम की है ,इस लापरवाही को लेकर राज्य सरकार ने कठोर कार्यवाही की है ।नगर निगम के कमिश्नर दिलीप यादव का ट्रांसफर किया है वहीं अपर आयुक्त रोहित सेसानियाऔर  जल वितरण के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है ।पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए इंदौर में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ।प्रदेश  के तेज तर्रार आईएएस   क्षित्रिज सिंघल को इंदौर का नया निगम आयुक्त बनाया गया है। क्षितिज  सिंघल कई जिलों में कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ के रूप में कार्य कर चुके हैं।  वह वर्तमान में मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है।आयुक्त दिलीप यादव को हटाने के बाद शनिवार को उनके स्थान पर इस आईएएस  क्षितिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया कमिश्नर बनाने की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की।

क्षितिज सिंघल ने रात साढ़े 10 बजे संभाला नगर निगम कमिश्नर इंदौर का प्रभार

नये कमिश्नर  क्षितिज सिंघल  ने कार्यभार  संभालने से पहले इंदौर के प्रसिद्ध   खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की।