Headlines

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती को लेकर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का बड़ा कदम

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ) के पदों पर भर्ती हेतु वर्ष 2025 का विज्ञापन जारी किया गया है।
भर्ती प्रक्रिया में आयुर्वेद स्नातक (बीएएमएस) अभ्यर्थियों को अवसर दिया गया है, साथ ही परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए आयोग द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा ।
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह भदौरिया ने आयोग के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि,
“मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। यह आयुर्वेद चिकित्सकों के लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को समाप्त करने वाला और आयुष प्रणाली को सशक्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि जनसामान्य को बेहतर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।”