ग्वालियर 14। मकर संक्रांति के पर्व पर नगर निगम द्वारा आनंद उत्सव 2026 और आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बालभवन में पतंगबाजी, रस्सा कस्सी, डॉस बाल एवं चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बडी संख्या में प्रतिभागियों ने रंग बिरंगी पतंगे आसमान में उडाईं। इसके साथ ही रस्सा कस्सी एवं चेयर रेस का आयोजन किया गया।
बाल भवन में आयोजित पतंगबाजी, रस्सा कस्सी, डॉस बाल एवं चेयर रेस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में लेखा समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सांखला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद श्री मनोज राजपूत ने की। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
आनंद उत्सव 2026 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में लेखा समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सांखला ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि हर्षो उल्लास के पर्व मकर संक्रांति को हमें स्वच्छता के साथ मनाना है। कार्यक्रम का संचालन सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा ने किया। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन सहायक खेल अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव एवं सहायक खेल अधिकारी श्री नमन कौरव ने किया। कार्यक्रम में आनंदम विभाग से श्री हेमंत त्रिवेदी, इंजी. एके शर्मा, नोडल अधिकारी श्री अंकुर तोमर, श्री सुरेश मालवीय, श्री सोहन मुसलगांवकर, श्री वेदसिंह राजपूत, श्री दीपक झा सहित अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा बाल भवन पर रस्साकशी, चेयर रेस, डॉस बाल एवं पतंगबाजी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, उक्त प्रतियोगिताओं में लगभग 250 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें पुरुष रस्साकशी में कामाख्या क्लब टीम प्रथम एवं महिला रस्साकशी में भी कामाख्या क्लब विजेता रही तथा दूसरे स्थान पर स्व सहायता समूह की महिलायें रहीं, डॉस बाल में गीता बाल विद्या मंदिर स्कूल की टीम विजेता रही तथा चेयर रेस व पतंग बाजी में क्रमशः भावना कुरदेशिया व श्री रंजीत सिंह के द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया।
इसके साथ ही आनंद उत्सव के अंतर्गत दिनांक 17 जनवरी 2026 को गालव एकेडमी रूप सिंह स्टेडियम के पीछे सिटी सेंटर ग्वालियर महिला क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है उसके साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता भी की जाएगी

