Headlines

अक्षय तृतीया 20 अप्रैल को 17वॉं किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन,समिति गांव-गांव जाकर कर रही प्रचार प्रसार

ग्वालियर – किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मुरार आगामी अक्षय तृतीया के दिन  20 को अप्रैल रामलीला मैदान मुरार ग्वालियर में 17वॉ किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने  जा रही है। विवाह सम्मेलन का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों समाज बंधुओं को मिल सके इसके लिए समाज के गांव गांव में जाकर प्रचार प्रसार पर किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष श्री मोती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतिया 20 अप्रैल 2026 को रामलीला मैदान में 17वें किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस बार सम्मेलन को भव्य रूप देने के लिए गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें मोहना के बडागांव, ददोरी, उम्मेदगढ, दौरार, भितरवार, चीनौर, पिपरौआ, रजौआ, ककरधा, पार, बनवार, कछौआ, आंतरी, जौरासी, प्रेमपुर, सिकरौदा आदि गावों में जाकर समाज बंधुओं से अनुरोध किया है कि विवाह में फिजूल खर्चे से बचते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करें। सम्मेलन में वर – वधु के रजिस्ट्रेशन चालू है जो कि 5 अप्रैल 2026 तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। सभी समाज बंधु सम्मेलन का लाभ लेकर समाज हित में योगदान दे।

वर-वधु को दिए विवाह में दिए जाएंगे उपहार
किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा 17वॉ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया किया जा रहा है। इस वर्ष होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु को समिति एवं दानदाताओं द्वारा उपहार स्वरूप सामान दिया जाएगा। जिसमें फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी, टीवी, कूलर, पलंग, सूटकेस, ड्रेसिंग, पॉच ज्वेलरी सेट (मंगलसूत्र, लोंग, पायल, बिछिया, मोती),  हाथ घडी, वर-वधु वस्त्र, तकिया, कंबल, इंडक्शन, छत पंखा, कर्सी टेबल, बर्तन सेट, गैस चूल्हा, कुकर, मिक्सी, दीवाल घडी, प्रेस, वर्तन डलिया, बाटी ऑवन, हेलमेट आदि सामान दिया जाएगा।