Headlines

सड़कोंकी पेंच रिपेयरिंग से आसान हो रहा सफर

ग्वालियर 14। नगर निगम ग्वालियर लगातार  अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य करा रहा  है। सड़कों की  पेच रिपेयरिंग से आम आदमी का वाहन चलना आसान हुआ है। वहीं शहर में  सड़क  एक्सीडेंटों में कमी आई है।
सहायक यंत्री श्री अमित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश पर  निगम का अमला  यातायात सुगम बनाने  के   तहत मंगल वार को  एमएलबी स्कूल के सामने आजाद नगर मुरार, शताब्दीपुरम में, विजयानगर एक्सटेंशन पार्क के पास चेतकपुरी, सिकंदर कंपू पानी की टंकी मंदिर के पास, खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेल लक्ष्मीगंज, शितोले साहब का बाडा संजय कॉम्प्लेक्स के सामने, सिंधिया नगर मल्टी के सामने, दीनदयाल नगर, खुरैरी मरघट के पास, लक्ष्मीगंज शमशान घाट रोड पर, पाटनकर बाजार ,दौलतगंज में, जवाहर कॉलोनी, शेरावाली माता मंदिर, चेतकपुरी पानी की टंकी के पास, चार शहर का नाका सुभाष नगर, अन्ना डोसा वाली गली ललितपुर, आदित्यपुरम सहित अनेक सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग काम किया गया।