मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया, प्रदेश के परिवहन मंत्री एवं सचिव को लिखे पत्र
ग्वालियर, 12 । श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला देश का एकमात्र व्यापार मेला है जिसमें राज्य सरकार गत चार दशक से वाहनों की खरीददारी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान करती आ रही रही है। लेकिन मेला शुरु होने के 15 दिन बाद भी वाहनों की खरीददारी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट की घोषणा ना किये जाने से मेले में में कारोबार कमजोर है वहीं बाहर से आकर वाहन खरीदने आने वालों मे गिरावट से मेले की रौनक में भारी कमी दर्ज की जा रही है। कारोबार में कमी से चितिंत मेला व्यापारी संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया, प्रदेश के परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट की घोषणा अबिलंब करने की मांग की है।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला देश का एकमात्र व्यापार मेला है,इसे लेकर ग्वालियर के नागरिक, व्यापारी संगठन एवं ऑटोमोबाइल संगठन लगातार मांग उठा रहे हैं। विगत वर्ष जनवरी माह के दो हफ्ते बीतने के बाद मेला में आरटीओ टैक्स में छूट की घोषणा हुई थी, यह लेतलाली इस बार भी की जा रही है जिसका नुक्सान ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित सभी मेला व्यापारियों एवं वाहन खरीदारों को उठाना पड़ रहा है। अत: मेला में वाहनों की खरीद पर अविलंब रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट की अधिसूचना जारी की जाए, जिससे ग्वालियर मेला को गति मिल सके। वाहनों पर रोड टैक्स में छूट अभी तक नहीं मिलने से मेला कारोबार और मेला की रौनक पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।”
यह कहना है श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी आदि का। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, मेला सचिव एसके त्रिपाठी को ज्ञापन पत्र भेज कर कहा कि व्यापारियों के सब्र का बांध अब टूट रहा है क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स छूट की घोषणा में विलम्ब से व्यापारी अभी तक असमंजस और चिंता में है।
उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अपने विगत ग्वालियर प्रवास के दौरान श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में ग्वालियर व्यापार मेला की सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने एवं व्यापारियों की सुविधाओं को प्रत्येक दृष्टिकोण से सुनिश्चित करने के निर्देश मेला प्राधिकरण को दिए थे। लेकिन खेदजनक पहलू है कि कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों में लापरवाही एवं लेतलाली बरती जा रही है।
अवैध ठेलों एवं फड़ों से झूला एवं मनोरंजन सेक्टर हो रहा प्रभावित
विशेषकर झूला एवं मनोरंजन सेक्टर में अवांछित व अवैध ठेलों एवं फड़ वालों ने बीच सड़क पर कब्जा जमा रखा है। इस कारण झूला एवं मनोरंजन सेक्टर में हर वक्त सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर ठेलों एवं फड़ की बेतरतीब उपस्थिति के कारण आपदा की स्थिति में फायर बिग्रेड एवं एंबुलेंस की तत्काल पहुंच में बाधा उत्पन्न होने का भी खतरा है, इसलिए इन ठेलों एवं फडों को यहां से तत्काल हटाकर हॉकर्स जोन में भेजा जाए। मेला के विभिन्न सेक्टरों को सुव्यवस्थित बनाने के लिए यहां से ठेलेवालों को हटाना अत्यावश्यक है।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, प्रवक्ता एवं संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल संयोजक, जगदीश उपाध्याय सह अध्यक्ष, अनुज गुर्जर कार्य. अध्यक्ष, चंदन सिंह बैंस, सुरेश हिरयानी, विजय कब्जू संतोष उपाध्याय आदि ने प्रेस वक्तव्य में मेला प्राधिकरण से आग्रह किया कि सैलानियों की सभी सेक्टरों की दुकानों तक आसानी से पहुंच संभव हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि मेला की सभी पार्किंग के समस्त गेटों को खोला जाए। इसी के साथ मेला के सभी प्रवेश द्वारों को खोला जाए। ऐसा नहीं हो कि कुछ पार्किंगों के गेट और मेला के कुछ एंट्री गेट बन्द रखे जाएं। सिर्फ कुछ पार्किंगों एवं प्रवेश द्वारों को खोलकर बाकी को बन्द रखना व्यापार हित में नहीं है। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मांग की कि मेला की सभी पार्किंगों एवं एंट्री गेट को तत्काल खोला जाए ताकि किसी भी सेक्टर के कारोबारियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

