ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रबंध संचालक महोदय, म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि., मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक (शहर वृत्त), म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को लिखे पत्र
ग्वालियर, 12 । म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा आज ऊर्जा मंत्री-माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रबंध संचालक महोदय, म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि., मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक (शहर वृत्त), म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. को लिखे पत्र प्रेषित कर डीजीएम बी.आई. सेल सिटी सर्किल, एम.पी.एम.के.वी.वी.क.लि., ग्वालियर द्वारा ग्वालियर में सभी जोन के सहायक अभियंताओं को जारी किए एक पत्र पर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई ।
पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त पत्र में डीजीएम बी.आई. सेल सिटी सर्किल द्वारा निर्देशित किया गया है कि “इस कार्यालय के निविदा विनिर्देश संख्या के तहत एमपीएमकेवीवीसीएल के विभिन्न सर्किलों में एलटी उच्च मूल्य, औद्योगिक और वाणिज्यिक के परीक्षण के लिए तृतीय पक्ष एजेंसी एनएबीआई की नियुक्ति हेतु पुरस्कार पत्र” के संबंध में सूचित किया जाता है कि आपके क्षेत्र में एलटी मीटर टेस्टिंग (आरएमटी) का कार्य एक अधिकृत विक्रेता के माध्यम से किया जा रहा है । अतः कार्य को सुचारू और समय पर पूरा करने के लिए विक्रेता की टीम को पूर्ण सहयोग और आवश्यक सहायता प्रदान करें ।
MPCCI ने तत्संबंध में उल्लेख किया है कि इस नवीन व्यवस्था से लूट-खसोट को बढ़ावा मिलेगा और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी होगी, जबकि मीटर प्रत्येक माह बीआई सेल चेक करती है, फिर यह चेकिंग क्यों ? अनावश्यक रूप से एक निजी कं. को उपरोक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्णय अत्यन्त ही अफसोसजनक होने के साथ-साथ औचित्यहीन है । इससे उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ेगी तथा बिना किसी उचित कारण के उपभोक्ताओं का शोषण किया जाएगा ।
पदाधिकारियों ने माँग की है कि उपरोक्त नवीन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाए और पूर्ववत् जो व्यवस्था चल रही है, उसी को यथावत् बनाए रखा जाए, ताकि उपभोक्ताओं की परेशानियों को बढ़ावा न मिले । साथ ही, विद्युत वितरण कं. का कार्य सुचारू रूप से संचालित बना रहे ।
-जनसम्पर्क अधिकारी

