ग्वालियर 10। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने शनिवार को मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अपील की है कि ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में छूट जल्द दी जाए। पत्र की प्रति केन्द्रीय मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया एवं मप्र शासन के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को भी भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि यह मेला सौ साल से ज्यादा पुराना है और ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश की पहचान है। हर साल सरकार वाहनों पर टैक्स छूट देती रही है, जिससे लोग साल भर इंतजार करते हैं और राज्य को भी ज्यादा कमाई होती है।
लेकिन इस बार मेला शुरू हुए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं, फिर भी कोई घोषणा नहीं हुई। इससे नागरिक और वाहन कंपनियां निराश हैं। यादव ने कहा कि सरकार इस पर ध्यान दे और छूट का आदेश जल्द जारी करे।

