Headlines

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 60वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस करेगी नमन

ग्वालियर 10। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि आज 11 जनवरी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 60वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस प्रातः 11.30 बजे पड़ाव स्थित शास्त्री जी प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा।
शहर जिला  अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार 11 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे समस्त कांग्रेसजन पड़ाव स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल पहुंचगे जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजली अर्पित करेगी।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद, वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रदेश कंाग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, कांग्रेस विभाग प्रकोष्ठ, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सहित सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।