ग्वालियर ।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जेएएच के ट्रामा सेंटर पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपचाररत घायल मरीज एवं उनके परिजनों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने घायल मरीजों को रेड क्रॉस से 10 -10 हज़ार रुपये की तात्कालिक सहायता देने के निर्देश दिए.
डबरा तहसील के अंतर्गत घोघा तिराहे के समीप बस पलटने से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

