ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा इंदौर में हुई दूषित पानी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से आ रही गंदे पानी की शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जा रहा है तथा लगातार निगम के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में जाकर पानी की सैम्पलिंग भी करा रहे है। निगम द्वारा दूषित पानी की 23 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण एक दिन में ही कराया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अपर आयुक्त श्री टी.प्रतीक राव द्वारा शनिवार को वार्ड 18 के जीएल सेक्टर डीडी नगर एवं बीएसएफ कॉलोनी का भ्रमण किया तथा भ्रमण के दौरान पानी की गुणवत्ता को स्वयं चेक करते हुए पानी का सैम्पल संबंधित अधिकारियों के माध्यम से जांच हेतु लैब भिजवाया गया। इसके साथ ही कॉलोनी वासियों द्वारा बताया गया कि गंदा पानी कुछ क्षेत्रों में अभी आ रहा है, तत्काल उन लाइनों को बंद कराकर टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पानी की लाइन का लीकेज सही कराने एवं आवश्यकतानुसार नई लाइन बिछाए जाने के लिए अनुमापन तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में गंदे पानी की कुल 59 शिकायतें थी, जिसमें से 23 का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया गया तथा अन्य 20 शिकायतों का भी निराकरण करा दिया गया है। इसके साथ ही बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए निगम की टीम कार्य कर रही है।

