ग्वालियर ।वैश्य विकास परिषद् का नव वर्ष के अवसर पर भव्य नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ,।जिसमें संगठन के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह, उमंग और एकजुटता के साथ सहभागिता की। यह आयोजन न केवल नव वर्ष के स्वागत का प्रतीक रहा, बल्कि समाजसेवा और संगठनात्मक मजबूती के लिए नए संकल्पों का भी सशक्त माध्यम बना।
समारोह के दौरान संस्था की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया कि वैश्य विकास परिषद् समाज को एकजुट कर सेवा और संस्कारों के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि रात्रि में सभी सदस्यों ने अग्नि के समक्ष यह सामूहिक संकल्प लिया कि वे परिषद् के पाँच सूत्र—संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण—को अपने जीवन में उतारते हुए पूरे वर्ष सक्रिय रहकर संगठन के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
इस अवसर पर परिषद् के सभी सदस्य अपने जीवनसाथी के साथ उपस्थित रहे, जिससे आयोजन में पारिवारिक वातावरण और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन एवं आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न रोचक खेलों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया पासिंग पास गेम में नीतू गुप्ता प्रथम, द्वितीय नेहा गोयल रहीं कपल गेम में ओ पी गुप्ता विजयी रहे
कार्यक्रम की संयोजिका रूबी संजय अग्रवाल एवं सृष्टि अंकित अग्रवाल रहीं परिषद् की सचिव अंजू जैन ने आभार व्यक्त किया।
इस नव वर्ष मिलन समारोह में परिषद् के मार्गदर्शक अशोक अग्रवाल, राजेंद्र जैन,अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव अंजू जैन कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, कमल किशोर गुप्ता, शैलेश जैन, गिर्राज दानी, गौरव बंसल, रश्मि अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। समारोह ने सभी के भीतर नई ऊर्जा, प्रेरणा और समाजहित में कार्य करने का संकल्प जागृत किया।

