अंबेडकर कर फोटो जलाने वाले 3 आरोपी फरार 3 को भेजा जेल हाईकोर्ट में शनिवार को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
न्याय आंदोलन करेंगे पेशवा नारायण राव
ग्वालियर। डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र का कथित रूप से अपमान करने के मामले की गूंज देश भर होने से मामला ग्वालियर प्रशासन के लिये परेशानी का सबब बन गया है । भीम राव अंबेडकर के अपमान के मामले में पुलिस ने आरोपी वकील अनिल मिश्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां सभी की जमानत अर्जी खारिज हो गई। कोर्ट ने अनिल मिश्रा को मेडिकल आधार पर अस्पताल में भर्ती कराने और अन्य तीन को जेल भेजने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण में सात नामजद सहित कई लोगों पर एसी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले में अब भी तीन आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा को लेकर विरोध और नारेबाजी हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है, जिस पर शनिवार को सुनवाई होगी ।
अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध मे पेशवाओं के वशंज नारायण राव पेशवा ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि । अनिल मिश्रा को 2 दिवस के अंदर छोड़े नहीं तो पूरे प्रदेश में होगा न्याय आंदोलन ।हमारी आवाज दबेगी नहीं – अन्याय के खिलाफ हमारा संघर्ष और तेज होगा ।

