Headlines

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं ईको सिस्टम अवार्ड-2026 सेरीमनी 11-12 जनवरी को

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट में भागेदारी  करने  कराएं ऑनलाइन पंजीयन

स्टार्टअप के लिये मदद देने प्रदेश सरकार ने बनाई है स्टार्टअप नीति,ग्वालियर के उद्यमी भी ले सकते हैं स्टार्टअप के लिये मदद

ग्वालियर । स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा भरपूर आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा यह मदद “मध्यप्रदेशस्टार्टअप नीति-2025” के तहत दी जाती है। ग्वालियर जिले में स्टार्टअप संचालित कर रहे उद्यमी भी
यह लाभ उठा सकते हैं। राज्य शासन द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने की कड़ी में 11 व 12 जनवरी को भोपाल में “मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं ईको सिस्टम अवार्ड-2026” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा ।
महानगर के युवा  स्टार्टअप के लिये सहायता प्राप्त करने एवं इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक भाग लेने के स्टार्टअप पोर्टल startup.mp.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुनील बाबू त्रिपाठी ने बताया कि 24
फरवरी 2025 के बाद स्थापित होने वाले पात्र स्टार्टअप को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के तहत 12 माह तक प्रतिमाह 10 हजार रुपए के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत स्टार्टअप स्थापित करने के लिये बैंक से लिए गए ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं 15 प्रतिशत अधिकतम 15 लाख रुपए की सहायता दी जाती है।

स्टार्टअप के लिये जिला उद्योग केन्द्र से करें संपर्क

ग्वालियर जिले के ऐसे उद्यमी जो अपना स्टार्टअप खड़ा करना चाहते हैं वे विस्तृत जानकारी के
लिये सिटी सेंटर स्थित  जिला उद्योग केन्द्र ग्वालियर के प्रबंधक अल्ताफ राजा (मोबा. 9179853224), सहायक प्रबंधक श्री आनंद शर्मा (मोबा. 7415469857) एवं सहायक प्रबंधक श्री अनुराग शर्मा (मोबा. 7566464533) से संपर्क किया जा सकता है। भोपाल में 11 12 जनवरी को
आयोजित होने जा रही मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं ईको सिस्टम अवार्ड-2026 सेरीमनी  में भाग लेने के लिये संपर्क करें।