मेहगांव । इज्जत के लिये जान लेने के लिये कुख्यात भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया थपक गांव में मंगलवार को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है।एक पिता ने शादीके महज 17 दिन बाद ही पति को छोड़ कर भागी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले मुन्नेश धानुक ने गत 11 दिसंबर को अपनी बेटी निधि की शादी ग्वालियर के देवू धानुक से की थी। निधि 28 दिसम्बर को अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाडे़ में शॉपिंग के लिए गई थी । इसी दौरान उसने पति से पानी पीने की बात कही जब उसका पति पानी लेने गया इसी बीच निधि वहां से गायब हो गई।युवती के गायब होने पर उसके पति ने उसे काफी तलाशा। लेकिन जब नहीं मिली तो सूचना उसके मायके में भी दी।
शादी के बाद प्रेमी चाचा के साथ भागी थी युवती
युवती के गायब होने पर ससुराल और मायके दोनो पक्षों ने उसे ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली।कुछ समय बाद पता चला की वह अपने प्रेमी चाचा के साथ भाग गई है ।मामला थाने तक पहुंचा तो युवती ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश हो गई।उसने पुलिस को बयान दिया कि, वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है.।ये बात सामने आने के बाद दोनों ही परिवारों में तनाव हो गया। क्योंकि दोनों ही परिवारों को सामाजिक छवि खराब होने का डर बैठा गया।
हत्या के बाद पत्नी ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को युवती के पिता मुन्नेश ने उससे मुलाकात की और समझा बुझा कर अपने गांव साथ में वापस ले आया।लेकिन रात में वह उसे अपने साथ गांव के बाहर सरसों के खेत में ले गया, जहां उसे समझाने की कोशिश की.जब वह नहीं मानी तो सीने में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया । इस घटना की जानकारी खुद आरोपी की पत्नी यानी युवती की मां ने पुलिस को दी थी।फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके परिजन को सौंप दिया है, और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
सामाजिक बदनामी के डर से की हत्या
मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा का कहना है कि, “पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या कबूल करते हुए बताया है कि, उसने गांव और समाज में बदनामी की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले में और भी जानकारी जुटा रही है, जांच जारी है।”

