Headlines

सीवर एवं गंदे पानी की समस्या के निराकरण हेतु ज्यादा समस्या वाले वार्डों में लगेंगे शिविर

ग्वालियर । सीवर एवं गंदे पानी की समस्या के निराकरण के लिए जिन वार्डों में ज्यादा समस्या है वहां कैंप लगाकर समस्या निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार शहर के नागरिकों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत अपर आयुक्त श्री टी.प्रतीक राव द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संजीव गुप्ता को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे वार्ड जहां सीवर एवं गंदे पानी की समस्या से संबंधित शिकायतें ज्यादा हैं। वहां मोहल्ले वार एवं कॉलोनी में अगले तीन दिनों तक कैंप लगायें और जहां भी शिकायत मिले तत्काल उसके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।