Headlines

   मतदातांओ का 2003 की सूची में नाम होने बाद भी नो मैपिंग की श्रेणी डालना गलत-सुरेन्द्र यादव

ब्लॉक अध्यक्ष, एसआईआर ब्लॉक प्रभारी, एसआईआर के लिए नियुक्त अभिभाषकों की समीक्षा बैठक

नौ को आयेंगे प्रदेशअध्यक्ष जीतू पटवारी,स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत कर

ग्वालियर 7 । कांग्रेस भवन, शिंदे की छावनी पर एसआईआर कार्य की समिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की। बैठक में एसआईआर (मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण) कार्य के लिए नियुक्त ब्लॉक प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्षों और एसआईआर कार्य में मतदाताओं को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त कांग्रेस अभिभाषकों ने भाग लिया।
बैठक से पूर्व शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव एनएसयूआई द्वारा जीवाजी युनिवर्सिटी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मलित हुए और वृक्षारोपण किया।
बैठक में एसआईआर कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही, मतदाताओं को आने वाली परेशानियों को दूर करने पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में चर्चा में यह मुद्दा भी उठा कि 2003 की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद कई बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा मतदाताओं को नो मैपिंग श्रेणी में डाल दिया गया है, जिससे मतदाताओं को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में इन मुद्दों के समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई गई।
इसके साथ ही आगामी 9 जनवरी को मोहना में कांग्रेस के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ग्वालियर का दौरा कार्यक्रम, रेल्वे स्टेशन पर जिला कांग्रेस द्वारा स्वागत अगवानी पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा, एसआईआर कार्य लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है, कांग्रेस की टीम हर मतदाता की मदद के लिए तत्पर है। 2003 की सूची में नाम होने के बाद भी नो मैपिंग जैसी श्रेणी में डालना गलत है, इसमें मतदातांओ को आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक में मेहबूब खां चेनवाले, रामनरेश परमार, भैयालाल भटनागर, देशराज भार्गव एड, चेन सिंह राजपूत एड, महेश मधुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव, अनुप शिवहरे, राजेश खान, मुनेन्द्र भदोरिया, कुलदीप व्यास, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारयण कुशवाह, अंसार खान, उपेन्द्र सिंह राजपूत, नवीन भदकारिया, सोनू भदोरिया, भूपेन्द्र तौमर, वीरेन्द्र सिंह यादव, शोभाराम माहौर एड, एलएन शाक्यवार पिंटू, लाल सिंह कुशवाह एड, जसवंत शेजवार, राजेश सिंह कुशवाह, सोनू सिंह राजावत, मनीष शर्मा, इमरान खान, सलमान राईन, हरेन्द्र कुमार, साकिर कुरेशी, के.आर. सोनी, अर्जुन सिंह चंदेल, विनय मिश्रा एड, मनोज जेन, सागर खरे, पूरन सिंह राणा एड, शेलेन्द्र परिहार, हिमांशू कुलश्रेष्ठ, बुंदू खान, विकास शर्मा एड, रविन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।