Headlines

एलीवेटेड रोड़ के महलगांव में बन रहे पिलर208, 209 व 212 का काम प्रशासन ने कराया शुरू

पिलर 210 और 211 के पास  जल्द हटेगा  अतिक्रमण

ग्वालियर 04 जनवरी 2026/ एलीवेटेड रोड के निर्माण में आ रहीं बाधायें जिला प्रशासन द्वारा अभियान बतौर दूर की जा रही हैं। इस क्रम में एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण के अंतर्गतमौजा महलगांव में जिला प्रशासन की टीम ने रुके हुए तीन पिलर का काम शुरू करा दिया है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए हैंकि लगातार कार्रवाई कर एलीवेटेड रोड के निर्माण में अतिक्रमण इत्यादि की वजह से आ रहीं सभी बाधायें दूर करें। इस परिपालन में राजस्व विभाग की टीमों द्वारा हर दिन कार्रवाई की
जा रही है।एसडीएम श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को मौके पर पहुँचकर मौजा महलगांव के अंतर्गत पिलर का काम शुरू कराया। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि मौजा महलगांव के अंतर्गत एलीवेटेड रोड के पिलर क्रमांक-208 से 212 तक कुल 5 पिलर
का काम विभिन्न कारणों से रुका हुआ था। इनमें से पिलर क्रमांक-208, 209 व 212 का काम शुरू करा दिया गया है। जिस जगह पर पिलर क्रमांक-210 एवं 211 बनाए जाने हैं उनसे संबंधित जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये विधिक प्रक्रिया प्रचलन में है। जल्द ही अतिक्रमण
हटाकर इन पिलर का काम भी शुरू करा दिया जायेगा। रविवार को पिलर का काम शुरू कराने के लिये गई टीम में तहसीलदार श्री कुलदीप
दुबे व नायब तहसीलदार श्री शिवदत्त कटारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।