Headlines

नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई के लिये विधानसभा क्षेत्रवार स्थल निर्धारित

ग्वालियर । निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम(एसआईआर) के तहत नो मैपिंग मतदाताओं को जारी किए जा रहे नोटिस की सुनवाई करने के लिये जिले के हर विधानसभा क्षेत्र के लिये पर्याप्त संख्या में स्थल निर्धारित किए गए हैं। भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत नोटिस जारी करने व उन पर सुनवाई के लिये 23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है। सुनवाई के लिये विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित स्थलों पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी कहा है कि वे अपने-अपने बीएलओ के माध्यम से नो मैपिंग मतदाताओं को भी इन सुनवाई स्थलों की जानकारी उपलब्ध करवाएं। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुनवाई स्थलों की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।