Headlines

सनातन धर्म मंदिर में तिल गुड़ के दान पुण्य एवं श्रद्धा भाव के साथ मनी षट्तिला एकादशी

ग्वालियर ।श्री सनातन धर्म मंदिर में षट्तिला एकादशी श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। अध्यक्ष विजय गोयल, प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला, कोषाध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भक्तों को एकादशी व्रत की कथा सुनाई। इस अवसर पर भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराज धरण का विशेष मनमोहक श्रंगार किया गया। भगवान चक्रधर को सुनहरी पगड़ी, केसरिया शॉल, मोरपंख , कानों में मकराकृत कुण्डल, कण्ठा , सतरंगीमोतियों का हार,कंगन, पुष्प मालाए, वंशी धारण कराई। भगवान चक्रधर की राधा रसोई में निर्मित फलाहारी एवं तिल गुड़ के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। मकर संक्रांति एवं षट्तिला एकादशी का विशेष फलदायी योग एक साथ होने के कारण दान पुण्य एवं परिक्रमा हेतु भक्तों के आने का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया,भक्तों ने तिल गुड़,वस्त्र, पूजा सामग्री आदि वस्तुएं दान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया एवं गिरिराजधरण की परिक्रमा लगाकर मनोवांछित फल की कामना की। नियमित भक्तों ने ठाकुर जी को भावपूर्ण भजन सुनाए। शयन के समय ठाकुर जी को केसरिया दूध एवं पान का भोग लगाया गया। आरती उपरांत भक्तों को गजक प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष हरीशंकर सिंघल धर्म मंत्री रविंद्र सिंघल चौबे, मोहनलाल अग्रवाल, ब्रजेश भुजंग, राजेश गर्ग, बृजेश पाठक, राधेश्याम मंगल, संतोष गुप्ता,मुकुल, आदि उपस्थित थे।