ग्वालियर 12। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में दूषित जल की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अब प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे से जल सुनवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी नगरीय निकायों में जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल सुनवाई एवं स्वच्छ जल अभियान 10 जनवरी 2026 से आरंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत दूषित पेयजल एवं सीवर संबंधित समस्त प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाना है।
उक्त अभियान के लिए समस्त उपयंत्री, जलप्रदाय सीवर तथा पम्प ऑपरेटरों को आदेशित किया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक प्रत्येक जलप्रदाय संधारण उपखण्ड कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों पर जल सुनवाई में उपस्थित रहकर आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाली दूषित पेयजल एवं सीवर से संबंधित समस्याओं की सुनवाई कर तत्काल मौके पर जाकर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

