संगीत यंत्रों की बेहतरीन संग्रहण और प्रदर्शन की सराहना की

ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ग्वालियर के जीवाजीगंज में
विख्यात सरोद वादक श्री अमजद अली खाँ द्वारा स्थापित सरोज घर/संगीत घर का अवलोकन
किया। इस अवसर पर उन्होंने सरोज घर में सुसज्जित विभिन्न प्रकार के पारंपरिक एवं आधुनिक
वाद्य यंत्रों को बड़ी रुचि के साथ देखा तथा उनकी कलात्मक प्रस्तुति और संरक्षण की सराहना
की।इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि सरोज घर जैसे सांस्कृतिक केंद्र ग्वालियर की समृद्ध
संगीत परंपरा और विरासत को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने वाद्य यंत्रों के
वैज्ञानिक रख-रखाव, उनके इतिहास और संगीत साधना से जुड़ी जानकारी को आमजन तक
पहुँचाने के प्रयासों की प्रशंसा की। श्रीमती चौहान ने यह भी कहा कि ग्वालियर को संगीत की
नगरी के रूप में पहचान दिलाने में ऐसे संस्थान प्रेरणास्रोत हैं, जहाँ नई पीढ़ी को भारतीय
संगीत और वाद्य परंपरा से जोड़ने का सार्थक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सरोज घर को
सांस्कृतिक पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताते हुए इसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया।
अवलोकन के दौरान संबंधित अधिकारी एवं सरोद घर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,
जिन्होंने कलेक्टर को वाद्य यंत्रों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। सरोद घर के केयर
टेकर ने कलेक्टर को अवगत कराया कि सरोद घर के अवलोकन के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री
भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री अब्दुल कलाम सहित सहित
अनेक हस्तियों ने ग्वालियर आकर सरोद घर का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की है।

