अटलजी के पैतृक निवास जायेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन

ग्वालियर ।पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी केग्वालियर में कमल सिंह का बाग शिंदे की छावनी स्थित पैतृक निवास पर भी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भ्रमण प्रस्तावित है।

आपको बता दें कि आगामी 25 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” में शामिल होने ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यंमंत्री डॉ मोहन यादव  यादव सहित प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट रहेंगे.
अटल जी के पैतृक निवास पर केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने सोमवार को कमल सिंह का बाग स्थित अटल जी के निवास का अवलोकन किया। उन्होंने शिंदे की छावनी से उनके निवास तक के पहुँच मार्ग व पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों
को निर्देश दिए कि अतिविशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा व स्थानीय निवासियों की सुविधा को
ध्यान में रखकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, एमपी आईडीसी की प्रबंध निदेशक श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव एवं एडीएम श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
जिस घर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना बचपन बिताया था। उस घर को अटलजी ने शिक्षा के लिये समर्पित कर दिया था। अटल जी ने इस घर को अपने पिता स्व. पं. कृष्ण बिहारी वाजपेयी की स्मृ‍ति में कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र के ट्रस्ट के रूप में
समर्पित कर दिया था। यहां पर वर्तमान में पुस्तकालय व कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र संचालित है।