जतरथी में भण्डारित लगभग 300 घन मीटर अवैध रेत जब्त

ग्वालियर । ग्वालियर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध भण्डारण, परिवहन व उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खनिज विभाग की टीम ने ग्राम जतरथी में अवैध रूप से भण्डारित
लगभग 300 घन मीटर रेत जब्त किया है।

रेत जब्त करने के साथ-साथ संबंधितों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि ग्राम जतरथी मेंपानी की टंकी के पास सड़क के किनारे अवैध रूप से भण्डारित रेत के दो ढेर मौके पर मिले।इन दोनों ढेरों में कुल मिलाकर लगभग 300 घन मीटर रेत पाया गया है। उन्होंने बताया कि
जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी
रहेगी।