एयरपोर्ट टू उषाकिरण पैलेस पांच दिन रहेगा नो फ्लाई जोन

विमानतल, व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार, मेला मैदान व ऊषा किरण पैलेस

 

ग्वालियर ।केन्द्रीय मंत्री के दोदिवसीय प्रवास के चलते सुरक्षा की दृष्टि से  ग्वालियर विमानतल, व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार,
ग्वालियर व्यापार मेला मैदान व ऊषा किरण पैलेस के पाँच किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को22  से 26 दिसम्बर  सुबह 10 बजे गृहमंत्री की रवानगी  होने  तक “नो फ्लाई जोन” घोषित किया गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा इस आशय का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नागर विमानन मंत्रालय के राजपत्र में प्रकाशित ड्रोन
नियमों के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट
किया गया है कि इन तिथियों में ग्वालियर विमानतल, व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार,
ग्वालियर व्यापार मेला मैदान व ऊषा किरण पैलेस के पाँच किलोमीटर की परिधि में ड्रोन,
पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून एवं अन्य फ्लाईंग गतिविधियां नहीं की जा सकेंगीं।