एसआईआर अभियान को कार्यकर्ता सर्वोच्च प्राथमिकता दे – बिरथरे

 

ग्वालियर । एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक सोमवार जिला प्रभारी  नरेन्द्र बिरथरे  के मुख्यआतिथ्य में  भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में  हुई।
बैठक में जिला प्रभारी  नरेंद्र बिरथरे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए संगठन को मजबूत बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्तरों के चुनाव पंच-सरपंच से लेकर नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा तक इसी सूची के आधार पर होंगे । इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को एसआईआर अभियान में अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दे । श्री बिरथरे ने कहा कि पार्टी द्वारा युवाओं को संगठन में अग्रणी भूमिका देने की नीति पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सूची में नाम जुड़ने से वंचित लोगों के नाम प्रतिदिन कम से कम 50 मतदाताओं को सूची में जोड़ने में अपना सहभागिता निभाएं।

 

कार्यकर्ता एसआईआर कार्य की कसौटी पर खरा उतरे – राजौरिया

 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व पर खरा उतरने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी मतदाता का एसआईआर सूची में नाम जुड़ने से न छूटे। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान के माध्यम से सही मतदाता का नाम दर्ज हो इसमें हम सहभागिता सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करें और मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जुड़वाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।

बैठक में एसआईआर के विधानसभा प्रभारीगण श्री अभय चौधरी, श्री जयसिंह कुशवाहा, श्री कमल माखीजानी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, जिला संयोजक श्री राजेंद्र जैन, जिला पदाधिकारीगण श्री दीपक शर्मा, श्री विनय जैन, श्री विनोद शर्मा, श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, श्री रामेश्वर भदोरिया, श्री कनवर मंगलानी, श्रीमती हेमलता बुधौलिया, मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।‌ संचालन श्री गौरव बाजपेई ने किया एवं आभार श्री सुरेंद्र चौहान ने किया।