दुकानों एवं छत्रियों की सफाई कर निकाला अनेक डम्पर कचरा
ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर मेला परिसर में सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान मेला परिसर में स्थापित दुकानों, छत्रियों एवं मुख्य सडकों की सफाई कर कई डम्पर कचरा मेला परिसर से हटवाया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर पूर्व श्री भीष्म पमनानी ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय के निर्देशन एवं अपर आयुक्त श्री टी.प्रतीक राव एवं उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता के नेतृत्व में ग्वालियर व्यापार मेले प्रांगण में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जे.सी.बी. डम्पर एवं कर्मचारियों के साथ परिषर की दुकानों, छत्रियांे, मुख्य सडकों की सफाई कराई गयी तथा बडी मात्रा में अनेक डम्परों से कचरा भरवाया गया। अभियान के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य का पर्यवेक्षण किया गया।

