मजिस्ट्रेट महादेव गिरगांव में खुलेगा मासूम रीतेश के गायब होने का राज

ग्वालियर।  मोहन पुर गांव के  काली माता मंदिर के पास  से गुम हुए  3 साल के मासूम   रीतेश की अपहरण  की गुत्थी  सुलझाने पुलिस की नाकामी के बाद । रीतेश के गायब होने का  मामला  अंचल में मजिस्ट्रेट  महादेव के नाम से विख्यात गिरगांव पर  रितेश के पिता पक्ष और ननिहाल पक्ष के लोगों को एक साथ बिठाकर मजिस्ट्रेट महादेव की अदालत में मंगलवार को  पेश किया जाएगा। किवदंती   है कि मजिस्ट्रेट महादेव के नाम से विख्यात  गिरगांव के महादेव के मंदिर में कसम उठाई जाती है।  यदि कोई व्यक्ति झूठी कसम उठाता है तो 7 दिन के अंदर भोले नाथ  उसे सजा देते हैं।

रीतेश के गायब हुए 30 दिन  हो गए हैं । गत  24 नवंबर को भी पुलिस की मौजूदगी में दोनों ही पक्ष के कुछ सदस्य मजिस्ट्रेट महादेव के दरबार में पहुंचे थे। लेकिन सभी सदस्यों के मौके पर शामिल  ना होने से मामला टल गया। अब  मंगलवार 2 दिसंबर को यह अदालत में फिर दोनो पक्ष जुटेंगे।

आपको बता दे कि 3 साल का रीतेश पाल अपनी मां सपना के साथ ननिहाल मोहनपुर गांव से 1 नंबवर को रहस्य मय स्थित में  अचानक लापता हो गया था। इसके बाद लगभग 500 से ज्यादा जवान और अधिकारियों की टीम ने जंगल की खाक छानी, ड्रोन से भी सर्चिंग की गई और हर एंगल से बच्चे को खोजने का प्रयास हुआ,लेकिन एक माह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं ऐसे में अब गिरगांव स्थित मजिस्ट्रेट महादेव के दरबार में देखना होगा कि क्या पुलिस को कोई बड़ा क्लू या मिस्ट्री का सुलझाने में मदद मिलेगी।