ग्वालियर । हॉकी की नगरी एक बार फिर से रोमांच, जज़्बे और शानदार हॉकी की साक्षी बनने जा रहा है। 2 दिसंबर10 दिसंबर 2025 तक रेलवे हॉकी स्टेडियम, तानसेन रोड पर प्रसिद्ध 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट देश की जानी-मानी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबलों का मंच बनेगा।
उपायुक्त सह नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज तोमर के मार्गदर्शन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय के निर्देशन में आयोजित इस प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता में देश की विभिन्न ख्याति नाम टीमें भाग ले रही हैं।
इस वर्ष प्रतियोगिता में चार पूल बनाए गए हैं, जिनमें देशभर की शीर्ष और उभरती हॉकी टीमें शामिल हो रही हैं।
—
पूल ए की टीमें
सी टी सी मुंबई
आर्मी 11 नई दिल्ली
एक्सीलेंस स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ
डी एच ए ग्वालियर
पूल A रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है और इस बार भी अनुभवी तथा युवा प्रतिभाओं का दमदार संघर्ष देखने को मिलेगा।
—
पूल बी की टीमें
नवल टाटा जमशेदपुर
महाराष्ट्र 11
झारखंड 11 रांची
सेंट्रल रेलवे मुंबई
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
यह पूल सबसे बड़ा और सबसे प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है। रेलवे की मजबूत टीमों व टाटा एवं झारखंड जैसे प्रतिभाशाली यूनिट्स के बीच जोरदार भिड़ंत होगी।
—
पूल सी की टीमें
साउथ सेंट्रल रेलवे
नेवी मुंबई
विजय ग्रुप एसीडी
साइ राउरकेला उड़ीसा
ए एस सी बी जालंधर
यह पूल नेवी और साई जैसी दमदार संस्थागत टीमों के कारण बेहद रोचक होगा। राउरकेला और जालंधर के खिलाड़ी अपनी तेजी और सटीक पासिंग के लिए प्रसिद्ध हैं।
—
पूल डी की टीमें
उत्तर प्रदेश 11 लखनऊ
साईं मणिपुर
आर सी एफ
पेट्रोलियम
पूर्वी और उत्तरी भारत की मजबूत यूनिट्स वाला यह पूल टूर्नामेंट के सबसे संतुलित पूलों में माना जा रहा है।
—
उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे रेलवे हॉकी स्टेडियम में होगा। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और खेल जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पहला मैच खेला जाएगा।
—
पुरस्कार और विशेष आकर्षण
विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 3 लाख रुपए नकद इनाम मिलेगा। दोनों टीमों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जाएगा।
—
प्रशासन की तैयारियाँ पूरी
प्रतिभागी टीमों के ठहरने, परिवहन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था नगर निगम और रेलवे प्रशासन द्वारा की गई है। टीमों को रेलवे स्टेशन से सीधे होटल तक ले जाने के लिए बसों व अधिकारियों को लगाया गया है। स्टेडियम में टर्फ, लाइटिंग, चेंजिंग रूम और दर्शकदीर्घा की विशेष सफाई एवं सजावट की गई है।
—
खेल प्रेमी तैयार रहें!
2 से 10 दिसंबर तक ग्वालियर हॉकी के शानदार मुकाबलों से गूंज उठेगा। देश के बेहतरीन खिलाड़ी, दमदार गोल, रोमांचक पेनल्टी कॉर्नर और लगातार बदलते स्कोर—यह सब कुछ खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाला है। ग्वालियर के हॉकी प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट किसी उत्सव से कम नहीं होगा।

