महालक्ष्मी वरदान दिवस 4 दिसंबर को ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन का साक्षी बनेगा ग्वालियर

ग्वालियर।  अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ग्वालियर में  प्रथम बार महालक्ष्मी वरदान दिवस बहुत ही भव्य स्वरूप में आयोजित करेगा।  यह अवसर न केवल अग्रवाल समाज के गौरव को पुनर्जीवित करता है बल्कि पूरे शहर के लिए सांस्कृतिक,धार्मिक और परम्परागत उत्साह का वातावरण भी निर्मित करता है।

अग्रवाल समाज की कुलदेवी माँ महालक्ष्मी द्वारा महाराजा अग्रसेन को मार्ग शीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन दिया गया वरदान ही इस पावन पर्व का आधार है मान्यता है की महाराजा अग्रसेन की ख्याति और तेज को देखकर एक बार देवराज इंद्र ने कुपित होकर अग्रोहा गणराज्य में वर्षा बंद करवा दी जिसके फलस्वरुप अग्रोहा गणराज्य में भीषण अकाल पड़ा था तब महाराजा अग्रसेन ने महारानी माधवी जी के संग कुलदेवी आद्धा शक्ति मां महालक्ष्मी जी की आराधना की उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को मां महालक्ष्मी जी ने प्रकट होकर महाराजा अग्रसेन जी को वरदान दिया कि आज से मेरा आपके अग्रकुल में वास रहेगा उसी दिन को महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप में मनाया जाता है यह कार्यक्रम ग्वालियर में प्रथम बार हो रहा है इसलिए इसको जगनगंज में स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया जा रहा है जहां पर माना जाता है की मां लक्ष्मी और विष्णु जी की प्राचीन मूर्तियां सिद्धहस्त हैं यह कार्यक्रम 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे महालक्ष्मी के पूजन एवं अभिषेक से प्रारम्भ होगा दोपहर 1 बजे से महालक्ष्मी ज़ी की कथा अग्रबन्धुओं को सुनाई जाएगी दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक आरती होगी उसके बाद 2.30 से 4 बजे तक भोग प्रसादी रहेगा महालक्ष्मी जी के दर्शन एवं भोग प्रसाद जी के बाद सभी को खजाना भी दि या जाएगा इस अवसर पर मंदिर में फूलबंगला एवं छप्पन भोग भी लगाया जायेगा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में द कॉन्फिडेंरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के मध्यप्रदेश चैयरमेन श्री आशीष वैश्य,अखिल भारतीय अग्रवाल युवक -युवती परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरण एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में जो सहयोगी रहेंगे वह दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल बाबा, अनुज अग्रवाल, सुनील गोयल, रामकुमार गोयल, मोहन अग्रवाल, शिव मोहन अग्रवाल, दिनेश बंसल आदि रहेंगे और सपरिवार उपस्थित रहने की अपील जिलाध्यक्ष रवि गर्ग, महिला विंग अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल,जिला महामंत्री श्याम बंसल ने की है साथ ही इस अवसर पर पवन कुमार अग्रवाल, संदीप नारायण अग्रवाल, शैलेश जैन,राकेश अग्रवाल( श्री राम ), राजेश अग्रवाल (गुना), अजय गोयल, विवेक बंसल, सी ए अजय सिंघल,मनोज अग्रवाल (अशोकनगर ), योगेश अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल, सजल बंसल, संजय गोयल आदि उपस्थित रहेंगे.