ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस ने शनिवार को वार्ड 58 के हरिशंकरपुरम कम्युनिटी हॉल में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के साथ मिलकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत कार्य की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें मतदाता सूची की शुद्धता एवं पूर्णता पर विशेष जोर दिया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने इस अवसर पर बीएलओ एवं बीएलए के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की और मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि या छूट को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनका स्पष्ट संदेश रहा कि कांग्रेस पार्टी हर पात्र मतदाता के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। हमारा दृढ़ संकल्प है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूट न जाए। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए हम बीएलओ एवं बीएलए की मदद से न केवल मतदाता सूची को पारदर्शी एवं समावेशी बनाएंगे, बल्कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का पूर्ण एवं निष्पक्ष अवसर सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की मजबूती के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, और यह अभियान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथियों के सहयोग से इस प्रक्रिया को और सशक्त बनाएंगे, ताकि आगामी चुनावों में कोई भी वोटर वंचित न रहे।

