मोतीझील जलशोधन संयंत्र में फाल्ट सुबह जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

 

ग्वालियर । सहायक यंत्री मोतीझील श्री हेमंत कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
मोतीझील स्थित जलशोधन संयंत्र  में बुधवार को प्रातः अचानक विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पुराना एवं नया, दोनों ही जलशोधन संयंत्र कुछ समय के लिए बंद रहे। विद्युत अवरोध के चलते गोरखी ओल्ड, गोरखी न्यू, इस्लामपुरा, निम्बाजी की खो तथा चेतकपुरी सहित संबंधित जलटंकियों में जलस्तर निर्धारित क्षमता तक नहीं भरा जा सका।
इस स्थिति के फलस्वरूप गुरुवार  27 नवम्बर को प्रातःकालीन अवधि में उपरोक्त टंकियों से होने वाली जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे असुविधा से बचने हेतु जल का संयमित एवं आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें।
जलप्रदाय विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही जल उत्पादन एवं वितरण कार्य सामान्य करने की कार्रवाई तत्परता से जारी है।