ग्वालियर।एनसीसी स्थापना दिवस पर रविवार को कप्तान उपमन्यु सिंह पार्क ग्वालियर में कर्नल पुष्विंदर कौर के कुशल मार्गदर्शन में 3 मप्र गर्ल्स बटालियन के अधिकारियों एवं गर्ल्स कैडेट् द्वारा शहीद कप्तान उपमन्यु सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनाया गया।गर्ल्स कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सलामी दी।
8 मप्र बटालियन एनसीसी की इकाई के कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य और स्किट के माध्यम से कैडेट्स ने एनसीसी के महत्व और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रभावी तरीके से केयर टेकर नितेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रस्तुत किया साथ 8 मप्र बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुमित दुआ के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । आशीष प्रताप सिंह राठौर एनसीसी के पूर्व कैडेट्स ने कैडेट्स के बीच पहुंच कर उत्साहवर्धन किया।जिसमें एच डी एफ सी बैंक एवं यूथ पावर केयर रक्तदान सेवा समिति के विशेष सहयोग तथा इमर्जेसी ब्लड बैंक रेड क्रॉस का भी सहयोग रहा।एनसीसी कैडेट्स और सैन्य अधिकारी जवानों तथा शिक्षक–कर्मचारियों ने रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की जिसने कुल 86 यूनिट रक्तदान हुआ एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ग्वालियर ऑप्स मैनेजर पंकज नागार्च, हिरदेश वशिष्ठ, प्रसन्न जैन, कौशलेंद्र सिंह ,आशीष कुमार जैन
15 मप्र बटालियन एनसीसी मेजर सुनील पाठक के नेतृत्व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। जिसमें पी जी व्ही महाविद्यालय में कैडेट्स ने महा विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें लोगों को यातायात नियमों के पालन और हेलमेट–सीट बेल्ट के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।
3 मप्र नेवल यूनिट के कमान अधिकारी दीपक भदौरिया के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसे कैडेट्स अलग अलग प्रकार से चित्रकला दिखा कर पेटिंग बनाई।
कर्नल सुमित दुआ ने अधिकारियों ने बढ़ाया मनोबल कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करता है। उन्होंने कैडेट्स को भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में सक्रिय रहने का आग्रह किया।
एनसीसी दिवस पर आयोजित इन कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों ने न केवल युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी दिया।
इस मौके पर कर्नल जी एच मुस्तफा,कर्नल एच एस अल्हुवालिया, लेफ्टिनेंट कर्नल एंथोनी जॉय, लेफ्टिनेंट कमांडर अखिल शर्मा,मेजर सुनील पाठक,गजेन्द्र जैन , प्रिंशु पाठक,ऋतु भार्गव,सूबेदार मेजर जफर अली,तृप्ति साओ ,सुरेंद्र कुशवाह,हरीश झा,पुष्पेंद्र,दीपक,सूबेदार राजेन्द्र सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहे।
भारतीय सांस्कृतिक धरोहर ‘एनसीसी की विरासत
एनसीसी स्थापना पर एनसीसी ओटीए में महिला ट्रेनिंग अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष नवम्बर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष दिनांक 23 नवम्बर 2025 को अकादमी में एनसीसी दिवस मनाया गया। इस उत्सव में सभी अधिकारीगण एवं उनके परिवार तथा सभी ट्रेनीस शामिल थे।
ग्वालियर स्थित एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में पीआरसीएन कोर्स के अंतिम चरण में एनसीसी दिवस के साथ – साथ 23 नवम्बर 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एनसीसी की विरासत’ का आयोजन किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एनसीसी की विरासत’ द्वारा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विविधता का एक अद्वितीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने क्षेत्रीय लोक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक पेश की। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रिगेडियर विजयंत महाडिक, कमांडेंट, एनसीसी ओटीए ग्वालियर द्वारा किया गया ।

