सरदार पटेल ने लोकतंत्र को मजबूत किया-सांसद भारत सिंह कुशवाह

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के केंटोनमेंट क्षेत्र में निकली रन फॉर यूनिटी पैदल मार्च

ग्वालियर। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को एक कर देश में एक मजबूत लोकतंत्र खड़ा करने का काम किया। आज भारत में जो लोकतंत्र है वह सरदार पटेल के प्रयासों का ही परिणाम है। यह बात ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कैंटोनमेंट एरिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर यूनिटी पैदल मार्च के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा। एम एच चौराहा से पैदल मार्च का शुभारंभ हुआ जो कि तिकोनिया ,हाथी खाना चौराहा होते हुए वंशीपुरा चौराहे पर समापन किया गया। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा कर पैदल मार्च का स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद कुशवाहा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती को पूरे देश में मनाने का निश्चय किया है इसी क्रम में हर लोकसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरदार पटेल से युवा और बच्चों को सीख लेनी चाहिए और उनके जीवन के बारे में जानना चाहिए। इस दौरान सांसद कुशवाह ने पौधा रोपड़ भी किया। पैदल मार्च के दौरान ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव , कैंटोन मेंट मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह डागौर ,फूल सिंह कुशवाह ,रामनाथ राणा ,सुरेंद्र सिंह राणा,चरण सिंह राणा ,स्कूली छात्र छात्रा और पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद थे।