आरपीएफ ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुरैना। रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट मुरैना द्वारा मुरैना क्षेत्र में थ्रू गाड़ियों में बिना किसी उचित एवं पर्याप्त कारण के किए जा रहे अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19.11.2025 को ट्रेन संख्या 12724, दिनांक 20.11.2025 को ट्रेन संख्या 12121 तथा दिनांक 21.11.2025 को ट्रेन संख्या 12779 एवं 12641 में मुरैना–सिकरौदा तथा सांक के मध्य अवैध रूप से अलार्म चेन खींचकर गाड़ियों को रोकने की घटनाएँ सामने आईं।
उपरोक्त प्रकरणों में रेलवे सुरक्षा बल, मुरैना द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए कुल 4 आरोपियों को पकड़कर उनके विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 141 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट मुरैना द्वारा समयबद्ध रूप से अमल में लाई गई।
आरपीएफ द्वारा ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में लगातार गश्त, निरीक्षण एवं चेकिंग की जा रही है। साथ ही, यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशनों, ट्रेनों तथा मीडिया माध्यमों के जरिए जनजागरूकता अभियान भी संचालित किए जा रहे हैं। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

