पूर्व सांसद बाबूराव परांजपे की बहू हैं अश्विनी
ग्वालियर /भोपाल / जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार को महिला मोर्चे का गठन के क्रम में महिलामोर्चे की महामंत्री श्रीमती अश्विनी परांजपे को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश मनोनीत किया है। श्रीमती अश्विनी के ससुर स्वर्गीय बाबू राव परांजपे 1985 हुए उपचुनाव जबलपुर लोकसभा से उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे । बाबूराव परांजपे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द सेना में रहे ।
प्रदेश महिला मौर्चे की नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी परांजपे महिला मौर्चे की कार्यकारिणी में महामंत्री के पद का निर्वाहन कर रही थी । महाकौशल क्षेत्र से महिला मौर्च का अध्यक्ष बनाया गया है।

