जेयू के छात्र छात्राओं ने मितावली, पढ़ावली व बटेश्वर का किया हेरिटेज टूर

 

 

ग्वालियर। एमबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं एमए अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को मितावली, पढ़ावली एवं बटेश्वर का हेरिटेज टूर किया।
डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. शांतिदेव सिसोदिया के मार्गदर्शन में पहुंचे छात्र छात्राओं ने टूरिज्म मैनेजमेंट को कैसे बढ़ावा मिले, धरोहर के रखरखाव का मैनेजमेंट, धरोहरों के लिए टूरिज्म डेवलपमेंट एवं ऑनलाइन प्रचारित करने पर ध्यान दिया। साथ ही सभी विद्यार्थियों ने गोदरेज इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर में फैक्ट्री विजिट की। इस दौरान एचआर, डेवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव टीम ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। छात्रों ने बारीकी से प्रक्रिया को जाना और ज्ञानवर्धक बातें सीखीं। वहीं गोदरेज इंडस्ट्री में कार्यरत अभिषेक प्रियदर्शी ने इंडस्ट्री का अवलोकन भी कराया। इस अवसर पर विभाग की शिक्षिकाएं डॉ. कहकशा फिरदौसी, डॉ. गंगोत्री मिश्रा, डॉ. कृतिका प्रधान, डॉ. ज्योति गुप्ता, अरविंद सिंह, आशा भदौरिया, शांति धुर्वे, प्रकाश रजक आदि उपस्थित रहे।