विशेषज्ञ ने पुलिस कर्मियों एवं एफआरवी पायलटों को दिया सीपीआर प्रशिक्षण

जीवन रक्षा के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की पहल



ग्वालियर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों एवं डायल 112 में तैनात चालकों को सीपीआर/बीएलएस का प्रशिक्षण अनिवार्य किया है। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन ग्वालियर स्थित नवीन सामुदायिक भवन में सीपीआर/बीएलएस(बेसिक लाइफ सपोर्ट) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीआर विशेषज्ञ डॉ स्नेहलता दुबे एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस कर्मियों एवं डायल 112 एफआरवी पर तैनात समस्त चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण सत्र में सीपीआर विशेषज्ञ डॉ स्नेहलता दुबे ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को बताया कि यदि समय रहते सीपीआर मिल जाए तो व्यक्तियों की जान बचने की संभावना रहती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को डमी के माध्यम से सीपीआर तकनीक का अभ्यास कराया व अन्य उपयोगी जानकारी दी। इसी के साथ दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीआर देने की सही जानकारी हमें मानव जीवन को बचाने में मदद करती है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार डायल 112 में तैनात समस्त स्टाफ को सीपीआर का प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया है। इसी अनुक्रम में सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

उक्त प्रशिक्षण सत्र में रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, प्रभारी कन्ट्रोल रूम निरीक्षक रेडियो भारत सिंह, सूबेदार प्रेम सिंह सहित 110 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं अन्य 150 डायल 112 के चालकों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों के लिये पूर्व में भी आयोजित किये गये हैं।