दीप्ती शर्मा प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट
मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे वन डे विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में ही धराशायी हो गई। हालांकि ओपनिंग करने उतरी कप्तान एल वोल्वार्ट ने 98 गेंदों में 101 रन बनाकर एक छोर साधे रखा । लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे ।शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी के बाद दो महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीं दीप्ती शर्मा ने कप्तान वोल्वार्ट सहित 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया । यही नही उन्होने बल्लेवाजी करते हुए 58 रनों की पारी खेली । उनके आलराउंड प्रदर्शन ने भारतीय जीत का रास्ता तैयार किया । शेफाली वर्मा बनी प्लेयर ऑफ दी फाईनल ।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिये 299 रन का लक्ष्य रखा। शेफाली वर्मा 87 दीप्ती शर्मा 58स्मृति मंधाना 45 ऋचा घोष34 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा ।

