एनसीसी नेवल यूनिट के प्रशिक्षण में नौ सेना के जहाजों की कार्यप्रणाली से कैडेटस को कराया अवगत

नेवल यूनिट एनसीसीवार्षिक प्रशिक्षण शिविर
ग्वालियर । एनसीसी नेवल यूनिट  3 द्वारा संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे  दिन गुरुवार का शुभारंभ प्रातःकालीन पी.टी. से हुआ, जिसमें सभी कैडिट्स, कैम्प कमांडेन्ट, सहायक एनसीसी अधिकारी तथा समस्त पीआई स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह के नाश्ते के उपरांत यूनिट के शिप मॉडलिंग प्रशिक्षक श्री एच.एस. चौहान ने कैडेटस को नौसेना के विभिन्न जहाजों के विषय  में बताया ,तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया और शिप मॉडल के निर्माण की जानकारी दी
इसके पश्चात शिविर कमांडेन्ट, ले. कमांडर अखिल शर्मा द्वारा कैडेटस को संबोधित किया गया उन्होने एकता और अनुशासन, समय पालन और टीम भावना के महत्व पर प्रकाश डाला एवं मौसम परिवर्तन पर बीमारियों से बचाव के लिए निर्देशित किया तथा शिविर में होने वाली हर गतिविधियों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद ए.एन.ओ श्रीमती रितु भार्गव द्वारा सिविल अफेयर्स पर एक महत्वपूर्ण कक्षा आयोजित की गई, जिसमें नागरिक जीवन से जुडी विभिन्न प्रशासनिक व सामाजिक विषयों पर जानकारी दी गई। तत्पश्चात ए.एन.ओ. श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा एनसीसी संगठन बिषय पर कक्षा ली गई जिसमें एनसीसी की संरचना, उद्वेश्य, और प्रशिक्षण की उपयोगिता पर विस्तृृत रूप से बताया गया।
सायंकालीन सत्र में कैडेटस ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे शिविर का वातावरण उर्जा और जोश से भर गया।
शिविर में मुख्य रूप से से.ऑ. योगेश भदौरिया, से.ऑ मंजुला त्रिपाठी, थर्ड ऑ. योगेश कुमार, थर्ड ऑ. रितु भार्गव, थर्ड ऑ. आर.पी. सिंह एवं सी.आई. मुकेश कुमार, पी.ओ. अशोक, पी.ओ. विजय शर्मा, पी.ओ राकेश यादव, पी.ओ बाबूलाल शर्मा, पी.ओ. गौरव शर्मा, पी.ओ. शिवराज, पी.ओ. रूपेश गौतम एव पी.ओ संगजीत उपस्थित रहे।